बैतूल। बैतूल के एसपी कार्तिकेयन की पहल से अब पुलिस वालों को कम दामों पर अच्छा और स्वादिष्ट भोजन-नाश्ता मिल सकेगा. क्योंकि पुलिस वेलफेयर के लिए काम करने वाले एसपीकार्तिकेयन ने पुलिस वालों और शहरवासियों को इंडियन कॉफी हाउस की सौगात दी है. जिसका उद्घाटन पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने किया.
पीएचई मंत्री ने किया इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ, एसपी ने दी शहरवासियों को नई सौगात - बैतूल SP कार्तिकेयन
बैतूल में इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने किया. ये सौगात शहर को SP कार्तिकेयन की पहल से मिली है. जिसकी तारिफ पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने भी की.
बैतूल एसपी कार्तिकेयन का शिवपुरी तबादला हो चुका है. लेकिन उन्होंने अपने रिलीव से पहले इसका शुभारंभ करवाया है. जिनकी तारीफ खुद पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने भी की. कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि बैतूल शहर को इंडियन कॉफी हाउस की सौगात मिली है. ये प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के कारण ही संभव हो सका है.
मंत्री पांसे ने कहा कि अब यहां लोगों को स्वच्छ भोजन और नास्ता मिल सकेगा. मंत्री पांसे ने कहा कि बैतूल एसपी कार्तिकेयन ने अपने कार्यकाल में पुलिस वेलफेयर के लिए अच्छे काम किए हैं. शासन की मदद लेते हुए जो भी काम उन्होंने किए हैं, उनके इन कामों को पुलिस विभाग हमेशा याद रखेगा.