मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में लोगों ने निकाली रैली, 51 मीटर लंबा तिरंगा लेकर पहुंचे लोग

बैतूल में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर समर्थन रैली निकाली गई. इस दौरान लोगों ने नागरिकों से किसी के बहकावे में न आने की अपील की.

People rally in support of CAA in betul
CAA के समर्थन में आमजन ने निकाली रैली

By

Published : Jan 13, 2020, 5:34 PM IST

बैतूल। नागरिकता संसोधन कानून को लेकर बैतूल में रैली का आयोजन किया गया. बैतूल नागरिक मंच के बैनर तले आयोजित इस रैली में हजारों लोगों ने शामिल होकर सीएए का समर्थन किया. रैली में 51 मीटर लंबा तिरंगा लेकर चलते हुए लोगों ने कानून के समर्थन में नारे लगाए. नगर भ्रमण के बाद शिवाजी चौक पर रैली का समापन किया गया.

रैली में शामिल लोगों के हुजूम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रैली का पहला सिरा जहां कोठी बाजार बस स्टैंड पर दिखाई दे रहा था, तो वहीं आखिरी सिरा गांधी चौक पर नजर आ रहा था. बता दें कि रैली के लिए सुबह 7 बजे ही न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड में लोगों का जुटना शुरू हो गया थे. रैली में शामिल होने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज सेवी संगठन, महिलाएं-पुरुष और स्कूली बच्चे भी शामिल हुए.

CAA के समर्थन में आमजन ने निकाली रैली

रैली में शामिल लोगों ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून को लेकर लोग बिना पढ़े भ्रामक जानकारियां फैला रहे हैं, लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. रैली में शामिल लोगों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह के बहकावे में न आए. रैली के दौरान मौजूद सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध और हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने सीएए के समर्थन का एलान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details