बैतूल। मुलताई नगर में जहां लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं बाजार में भीड़ कम होने का नाम नही ले रही है. नगर के थाने के सामने ही सब्जी बाजार में भारी भीड़ हो रही है. जिससे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही हैं. बाजार में लोग बिना मास्क के सब्जियां खरीद रहे हैं. वहीं सब्जी विक्रेता भी एक दूसरे से सटकर बैठ रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है.
सोमवार थाने के सामने सब्जी बाजार में दोपहर से शाम तक भारी भीड़ नजर आई. जिसमें लोग बिना मास्क के बैखौफ घूमते नजर आए. एक तरफ जहां पुलिस द्वारा बिना मास्क के लोगों पर पहले जमकर कार्यवाही की गई. वहीं नगर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.