मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुलताई में लोग नहीं कर रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन, सड़कों पर उमड़ रही भीड़

मुलताई नगर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और ना ही प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जिसके चलते थाने के सामने ही सब्जी बाजार में भारी भीड़ हो रही है. पढ़िए पूरी खबर....

People in Multai are not following the Corona Guideline
मुलताई में लोग नहीं कर रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन

By

Published : Aug 25, 2020, 1:58 AM IST

बैतूल। मुलताई नगर में जहां लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं बाजार में भीड़ कम होने का नाम नही ले रही है. नगर के थाने के सामने ही सब्जी बाजार में भारी भीड़ हो रही है. जिससे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही हैं. बाजार में लोग बिना मास्क के सब्जियां खरीद रहे हैं. वहीं सब्जी विक्रेता भी एक दूसरे से सटकर बैठ रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है.


सोमवार थाने के सामने सब्जी बाजार में दोपहर से शाम तक भारी भीड़ नजर आई. जिसमें लोग बिना मास्क के बैखौफ घूमते नजर आए. एक तरफ जहां पुलिस द्वारा बिना मास्क के लोगों पर पहले जमकर कार्यवाही की गई. वहीं नगर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

यही कारण है कि सब्जी बाजार के अलावा मुख्य मार्ग पर भी दुकानों पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है. एक तरफ नगर में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं न्यायधीश से लेकर आमजन तक कोरोना संक्रमण से पीडि़त हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इस ओर लापरवाही बरती जा रही है.

नागरिकों का कहना है कि सब्जी बाजार में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विक्रेताओं तथा क्रेताओं से नियमों का पालन कराना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details