गौवंश ले जा रहे वाहन को ग्रामीणों ने लगाई आग - betul
बैतूल में गोवंश ले जाते हुई पकड़ी गई जीप को गुस्साए ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक जीप जलकर खाक हो चुकी थी.
गौवंश ले जा रहे वाहन को ग्रामीणों ने लगाई आग
बैतूल। आठनेर मार्ग पर शाम को गौवंश ले जाते हुए पकड़ी गई जीप को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. वाहन में सात मवेशी थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पहले नीचे उतारा और फिर वाहन में आग लगा दी. इस बीच गौवंश ले जा रहे लोग मौके का फायदा उठाकर भाग निकले.