बैतूल । जिले में 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते घोडाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में मगरमोड़ नाला उफान पर आ गया है. नाले के पुलिया के ऊपर से बाढ़ का पानी जाने से रास्ता बंद हो गया है. मगरमोड़ नाले की पुलिया पर बाढ़ का पानी होने के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं.
जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे हैं मगरमोड़ नाला, हादसे की आशंका - घोड़ाडोंगरी तहसील
घोड़ाडोंगरी तहसील में 24 घंटे में 2 इंच बारिश हुई है, जिससे मगरमोड़ नाले की पुलिया पर पानी उफान पर जा रहा है. लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
![जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे हैं मगरमोड़ नाला, हादसे की आशंका People crossing the sewer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8420684-thumbnail-3x2-i.jpg)
शुक्रवार दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही, दिन भर मगरमोड़ नाले की पुलिया पर बाढ़ का पानी बहता रहा, इसके बाद भी लोग इस नाले को पार करते नजर आए. वहीं बाइक सवार सहित अन्य वाहन इस उफनते नाले को पार कर रहे हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पहले भी जिले में उफनती नदी-नाले पार करने के दौरान बाइक सवार बह चुके हैं और अपनी जान गंवा चुके हैं.
इन सभी हादसों के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं और उफनते नाले को पार कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. घोडाडोंगरी ब्लॉक में पिछले 24 घंटे में 2 इंच बारिश हुई है. वहीं इस सीजन में अब तक 25 इंच बारिश दर्ज की गई है.