बैतूल।बैतूल जिला पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक गुरुवार को सुंदरलाल कड़वे के निवास पर आयोजित की गई. बैठक में पेंशनर्स ने लगातार हो रही अनदेखी से सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की. बैठक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामचरण साहू की मौजूदगी में सभापति बीआर धोटे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई.
रामचरण साहू ने कहा कि, पेंशनर्स की लगातार हो रही अनदेखी के कारण सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ने लगा है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि, प्रदेश में पांच लाख से ज्यादा पेंशनर्स नाराज हो गए, तो वे किसी भी प्रत्याशी को मुश्किल में डाल सकते हैं. साहू ने कहा कि, कर्मचारी व पेंशनर्स के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति से हम त्रस्त हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि, पेंशनर्स की सभी समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से किया जाए.
बैठक में पेंशनर ने रखी कई मांगे
जिला अध्यक्ष ने कहा कि, बैठक में पेंशनर्स की मुख्य मांग 27 माह का एरियर, प्रतिमाह मेडिकल भत्ता 1000 रु दिया जाए, पेंशनर्स की उम्र 70 वर्ष पूरी होने पर पेंशन का 20 प्रतिशत लाभ, छठवां वेतनमान का एरियर भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि, वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकार ने सिर्फ पेंशनर्स को आश्वासन ही दिया है. वचन पत्र और संकल्प पत्र में पेंशनर्स से बड़े-बड़े वादे कर सरकार इन बातों को भूल गई. सरकार प्रदेश के पांच लाख से ज्यादा पेंशनर्स की अनदेखी कर रही है.
कड़ा कदम उठाने पर मजबूर
बैठक के दौरान पेंशनर्स ने कहा कि, सरकार केंद्र के समान पेंशनर्स को महंगाई भत्ता प्रदान करे. इसके अलावा जिले में जिन-जिन विभागों में पेंशनर्स के प्रकरण लंबित हैं, उनका निराकरण जल्द किया जाए. पेंशनर्स ने अधिकारियों से भी गुहार लगाते हुए कहा कि, उनके कार्यालय में पेंशनर्स के लंबित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में किया जाए. जिन विभागों में करीब तीन-चार सालों से प्रकरण लंबित हैं, निराकरण नहीं हो रहा है, उन विभागों से अपील है कि, पेंशनर्स की अनदेखी ना करें. उन्होंने कहा कि, इन समस्याओं की अगर अनदेखी की गई, तो उन्हें कड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.