बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर थाने में अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन व मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार गणेश विसर्जन सार्वजनिक तौर पर नदी में नहीं किया जाएगा. घरों के सामने ही ग्राम पंचायत शाहपुर का वाहन आएगा, जिसमें प्रतिमा रखनी है. जिसे प्रशासन के वॉलंटियर द्वारा एक स्थान पर गड्ढा कर उसमें विसर्जित किया जाएगा.
नदी में नहीं होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, मोहर्रम पर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध
बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर थाने में गणेश विसर्जन और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें गणेश प्रतिमा का विसर्जन नदी में ना करने का निर्णय लिया गया है. वहीं मोहर्रम पर भी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
शांति समिति की बैठक
बीएमओ डॉ शैलेंद्र साहू ने इन त्योहारों को मनाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाए रखने की समझाइश दी. जिसमें उन्होंने भीड़ से विशेष रूप से बुजुर्ग, बीमार और बच्चों को दूर रखने की हिदायत दी. शांति समिति की बैठक के दौरान ग्राम पंचायत शाहपुर के प्रतिनिधि व अन्य सामाजिक और धार्मिक संस्था के प्रमुखों के साथ शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ दोनों धर्म के अनुयायी भी मौजूद रहे.