मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी में नहीं होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, मोहर्रम पर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध - बीएमओ डॉ शैलेंद्र साहू

बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर थाने में गणेश विसर्जन और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें गणेश प्रतिमा का विसर्जन नदी में ना करने का निर्णय लिया गया है. वहीं मोहर्रम पर भी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Peace committee meeting
शांति समिति की बैठक

By

Published : Aug 28, 2020, 8:56 AM IST

बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर थाने में अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन व मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार गणेश विसर्जन सार्वजनिक तौर पर नदी में नहीं किया जाएगा. घरों के सामने ही ग्राम पंचायत शाहपुर का वाहन आएगा, जिसमें प्रतिमा रखनी है. जिसे प्रशासन के वॉलंटियर द्वारा एक स्थान पर गड्ढा कर उसमें विसर्जित किया जाएगा.

शांति समिति की बैठक
बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम करने के लिए समझाइश दी गई. उन्हें ताजियों को अपने घरों के सामने निकालकर रख देने का कहा गया. ताजिए के लिए भी घर के सामने पंचायत का वाहन आएगा जिसमें ताजिए रखना है. एक-एक व्यक्ति ताजियों के साथ जाकर कर्बला में अपने ताजियों का विसर्जन कर सकता है. बैठक में शाहपुर तहसीलदार बैजनाथ वासनिक व थाना थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों से सद्भावना पूर्वक अनंत चतुर्दशी और मोहर्रम के त्योहारों को मनाने की अपील की गई.

बीएमओ डॉ शैलेंद्र साहू ने इन त्योहारों को मनाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाए रखने की समझाइश दी. जिसमें उन्होंने भीड़ से विशेष रूप से बुजुर्ग, बीमार और बच्चों को दूर रखने की हिदायत दी. शांति समिति की बैठक के दौरान ग्राम पंचायत शाहपुर के प्रतिनिधि व अन्य सामाजिक और धार्मिक संस्था के प्रमुखों के साथ शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ दोनों धर्म के अनुयायी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details