मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परतवाड़ा सड़क मेंटेनेंस के अभाव में हो रही जर्जर, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - Betul paratwada news

बैतुल जिले से परतवाड़ा जाने के लिए एकमात्र उपयोगी बैतूल -परतवाड़ा मार्ग का रखरखाव नहीं होने से यहां मार्ग लगातार बदहाल होता जा रहा और प्रशासन द्वारा इसकी देखरेख के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है.

Lack of layer-wise road maintenance is going on
परतवाड़ा सड़क मेंटेनेंस के अभाव में हो रही जर्जर

By

Published : Sep 15, 2020, 4:40 PM IST

बैतूल| जिले से परतवाड़ा जाने के लिए एकमात्र उपयोगी बैतूल -परतवाड़ा मार्ग का रखरखाव नहीं होने से यहां मार्ग लगातार बदहाल होता जा रहा है, लगभग 12 वर्ष पूर्व निर्मित इस मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन मध्य प्रदेश राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के द्वारा इस सड़क के रख-रखाव में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा.

यहां मार्ग मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र सीमा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है इस मार्ग पर बीते वर्षों में रेत के वाहन भी खूब दौड़ रहे हैं जिसकी वजह से इस मार्ग में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वहीं इस मार्ग की साइड पटरिया भी खराब होने से दुर्घटनाएं भी घटी है साइट पटरियों को समय पर नहीं भरने से वाहन चालकों को खासकर दोपहिया वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, पटरी खराब होने के कारण कई बार बाइक चालक जब मुख्य सड़क पर आते हैं तो बाइक फिसल जाती है और बाइक चालक दुर्घटना का शिकार हो जाता है यदि समय रहते इस सड़क का मेंटेनेंस नहीं किया गया तो आने वाले समय में सड़क ओर बदहाल हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details