मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैलेंटाइन डे पर मनाया गया माता-पिता पूजन दिवस, पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

बैतूल के भारत भारती आवासीय विद्यालय में वैलेंटाइन डे पर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया. इस मौके पर सांसद डीडी उइके भी शामिल हुए.

Parents worship day
माता-पिता पूजन दिवस

By

Published : Feb 14, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 1:22 PM IST

बैतूल।14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है, लेकिन आज के दिन भारत भारती आवासीय विद्यालय में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में माता-पिता और गुरुजनों के प्रति आदर भाव जगाना है.

माता-पिता पूजन दिवस

इस कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके और छात्र-छात्राओं ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. सांसद ने कहा कि पुलवामा हमले में देश के 40 वीर सपूत शहीद हो गए थे, जिन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.

युवा सेवा संघ हर साल वैलेंटाइन डे को माता-पिता और गुरुजनों के पूजन दिवस के रूप में मनाती है. यह संस्था इसका आयोजन विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में करती है. इस कार्यक्रम के दौरान भारत भारती आवासीय विद्यालय के संयोजक मोहन नागर ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए छात्र-छात्राओं में माता-पिता के प्रति आदर भाव जगाया जाता है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details