बैतूल।एक तरफ देशभर में फैले कोरोना से सभी लोग परेशान है, वहीं दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही और अफवाह इस संकट के दौर में और भी घातक साबित हो रही है. ऐसी ही एक लापरवाही का मामला बैतूल जिले के कोशमी से आया है, जहां पोल्ट्री फॉर्म में अचानक काफी मुर्गियां मर गईं, जिन्हें डैम और खुले में फेंक दिया गया, जिसकी शिकायत ग्रमीणों ने पुलिस से की जिस पर पुलिस ने फार्म संचालक पर मामला दर्ज कर लिया है.
जांच अधिकारी बीएस बघेल ने बताया कि बताया कि मृत मुर्गियों को गड्ढा खोदकर दफना दिया जाना चाहिए था, लेकिन लापरवाही से खुले में फेंका गया, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं फार्म संचालक रमेश सिन्हा का कहना है कि कोरोना और अफवाहों की वजह से मुर्गे- मुर्गियों की बिक्री बंद हो चुकी है और इन्हें खाने के लिए दाना पर्याप्त मात्रा में दे नहीं मिल पा रहा है, जिससे 50 के आसपास मुर्गे-मुर्गी मर गए है इन्हें कोई बीमारी नहीं है.