बैतूल।जिले के आमला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कन्हड़गांव में इन दिनों दहशत का माहौल है. स्थानीय ग्रामीण इलाके में किसी हिंसक वन्य प्राणी की उपस्थिति से डरे हुए हैं. कन्हड़गांव के एक खेत में इस वन्यप्राणी के पगमार्क भी देखे गए हैं. उसके द्वारा दो बकरों का शिकार किया जा चुका है.
खेत में मिले दो बकरों के शव :कन्हड़गांव में रविवार की सुबह लोगों के लिए बड़ी चिंता लेकर आई. ग्रामीण जब खेतों में सिंचाई करने पहुंचे तो उन्हें जगह-जगह हिंसक वन्य प्राणी के पैरों के निशान दिखाई दिए. एक खेत में दो बकरों के शव भी पड़े मिले. जो यह साबित करने के लिए काफी थे कि कन्हड़गांव में किसी हिंसक जानवर की आमद हो चुकी है. इसके बाद से ही स्थानीय निवासियों में इस वन्यप्राणी का आतंक फैला हुआ है. मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दे दी गई है.
खेतों में जाने से डर रहे लोग : कन्हड़गांव निवासी देवेश्वर देशमुख ने बताया कि रविवार सुबह जब वह खेत में सिंचाई करने गए तो उन्हें वहां किसी बड़े जानवर के पैरों के निशान दिखाई दिए. उनके ही पड़ोस में रहने वाले चिरोंजी नामक व्यक्ति का बकरा भी खेत में मृत मिला. उससे कुछ ही दूरी पर एक अन्य बकरे का शव भी पड़ा था. अब गांव के लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब इस विषय में वन परिक्षेत्र अधिकारी रामस्वरूप उइके से चर्चा करनी चाही तो उनका मोबाइल फोन नेटवर्क से बाहर आता रहा.
MP Neemuch रामपुर जंगल में फंदा लगाकर तेंदुए का शिकार, एक व्यक्ति हिरासत में