बैतूल। कोरोना काल के चलते कॉलजों में ओपन बुक परीक्षाएं कराई जा रही हैं. बैतूल के घोड़ाडोंगरी तहसील में कॉलेजों की यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से शुरू हो गई है. विद्यार्थी घर बैठे ही परीक्षा दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहली बार उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज में ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा आयोजित करवा रहा है.
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल और छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के तहत स्नातक तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर नियमित व स्वाध्यायी छात्र परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से घर बैठे दे रहे हैं, लेकिन विद्यार्थी ओपन बुक सिस्टम को अच्छा विकल्प नहीं मान रहे है. विद्यार्थियों का कहना है कि, ओपन बुक सिस्टम से सभी को एक बराबर आंका जाएगा. परीक्षा को लेकर जो तैयारी की थी, वो बेकार हो गई है.
ओपन बुक सिस्टम से नुकसान
बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा भावना ठाकरे ने बताया कि, ओपन बुक सिस्टम से हम घर बैठे एग्जाम दे रहे हैं. इससे हमें कम नंबर मिलेंगे, लेकिन यदि सेंटर में पूर्व की तरह ही परीक्षा होती, तो अच्छा परसेंट बना सकते थे. बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा श्वेता साहू ने बताया कि, ओपन बुक सिस्टम से एग्जाम देते हुए बिल्कुल भी खुशी नहीं हो रही हो. पूर्व की तरह परीक्षा देकर इससे बेहतर कर सकते थे. अभी बुक में देख- देखकर परीक्षा दे रहे हैं. इससे हमने जो तैयारी की थी, वो बेकार हो गई.