मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में ओपन बुक सिस्टम से शुरू हुई यूजी और पीजी की परीक्षाएं

बैतूल की घोड़ाडोंगरी तहसील में ओपन बुक परीक्षा के लिए यूजी और पीजी के प्रश्नपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल और छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के तहत स्नातक तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर नियमित व स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से हो रही है.

Open book exam started in colleges
ओपन बुक सिस्टम से शुरू हुई यूजी-पीजी फाइनल की परीक्षा

By

Published : Sep 11, 2020, 7:44 PM IST

बैतूल। कोरोना काल के चलते कॉलजों में ओपन बुक परीक्षाएं कराई जा रही हैं. बैतूल के घोड़ाडोंगरी तहसील में कॉलेजों की यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से शुरू हो गई है. विद्यार्थी घर बैठे ही परीक्षा दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहली बार उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज में ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा आयोजित करवा रहा है.

ओपन बुक सिस्टम से शुरू हुई यूजी-पीजी फाइनल की परीक्षा

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल और छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के तहत स्नातक तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर नियमित व स्वाध्यायी छात्र परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से घर बैठे दे रहे हैं, लेकिन विद्यार्थी ओपन बुक सिस्टम को अच्छा विकल्प नहीं मान रहे है. विद्यार्थियों का कहना है कि, ओपन बुक सिस्टम से सभी को एक बराबर आंका जाएगा. परीक्षा को लेकर जो तैयारी की थी, वो बेकार हो गई है.

ओपन बुक सिस्टम से नुकसान

बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा भावना ठाकरे ने बताया कि, ओपन बुक सिस्टम से हम घर बैठे एग्जाम दे रहे हैं. इससे हमें कम नंबर मिलेंगे, लेकिन यदि सेंटर में पूर्व की तरह ही परीक्षा होती, तो अच्छा परसेंट बना सकते थे. बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा श्वेता साहू ने बताया कि, ओपन बुक सिस्टम से एग्जाम देते हुए बिल्कुल भी खुशी नहीं हो रही हो. पूर्व की तरह परीक्षा देकर इससे बेहतर कर सकते थे. अभी बुक में देख- देखकर परीक्षा दे रहे हैं. इससे हमने जो तैयारी की थी, वो बेकार हो गई.

ओपन बुक सिस्टम में कैसे देना है एग्जाम ?

ए-4 साइज पेपर में 16 पन्नों की होगी उत्तरपुस्तिका.पहली बार हो रही ओपन बुक सिस्टम परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रश्न पत्रों का उत्तर ए 4 साइज पेपर और रजिस्टर के पन्नों पर लिखकर जमा करना होगा. प्रत्येक उत्तर पुस्तिका 16 पन्नों की होगी और प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 300 शब्दों का होगा. परीक्षार्थी द्वारा विभिन्न प्रश्न पत्रों के असाइनमेंट लिखकर संबंधित केन्द्र, परीक्षार्थी द्वारा चुने परीक्षा केन्द्र, निकटतम उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्र में जमा करना हाेगा.

15 और 16 सितंबर को जमा होंगे असाइनमेंट

शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी को शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार ओपन बुक सिस्टम के लिए संग्रहण केंद्र बनाया गया है. जिसके तहत बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल और छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका और असाइनमेंट दिनांक 15 और 16 सितंबर को जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय जुवाड़ी को भी संग्रहण केंद्र बनाया गया है. उक्त दोनों केंद्रों पर तैयारी पूर्ण कर ली गई है. कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सुरक्षा के सारे इंतजाम पूर्ण कर लिए गए हैं. महाविद्यालय को सेनेटाइज भी कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details