मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Online Shopping Fraud : ऑनलाइन बुक किया था मोबाइल, बॉक्स खोला तो निकली लक्ष्मी जी की मूर्ती - online fraud in betul

मध्य प्रदेश के बैतूल (online shopping fraud in Betul of MP) जिले में एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ऑफर के लालच में में आकर ऑनलाइन मोबाइल (online mobile shopping) खरीदना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक को मोबाइल की जगह तांबे की लक्ष्मी जी की मूर्ति भेज दी गई.

online mobile shopping
ऑनलाइन ठगी का शिकार युवक

By

Published : Jan 27, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 9:07 PM IST

घोड़ाडोंगरी : अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन है तो हो सावधान जाइए. इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल ने जहां कुछ चीजें आसान की हैं तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं. लगातार लोगों मे बढ़ रहे ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज ने ऑनलाइन ठगी (online shopping fraud in Betul of MP) को भी बढ़ावा दिया है. सोशल साइट्स पर ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. जिस कारण लगातार पुलिस थानों और उपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

हाल ही में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक ऐसा ही ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ऑफर के लालच में आकर ऑनलाइन मोबाइल (online mobile shopping) खरीदना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक को मोबाइल की जगह तांबे की लक्ष्मी जी की मूर्ति भेज दी गई. श्रवण मर्सकोले निवासी घुग्गी, ने बताया कि उसे एक महिला का कॉल आया था इस कॉल में उसे बताया गया कि इस ऑफर में 16000 का मोबाइल मात्र ₹4500 में मिल रहा है जिसे सुनकर युवक लालच में आ गया और उसने अमेजन से मोबाइल (online mobile shopping) बुक कर दिया.

Social media content : Whatsapp एवम सोशल मीडिया की सामग्री को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

गुरुवार को घोड़ाडोंगरी पोस्ट ऑफिस (Ghoradongri Post Office) में युवक का पार्सल आया. युवक ने पोस्ट ऑफिस पहुंचकर अपना पार्सल लिया. इस पार्सल (online shopping fraud in Betul of MP) के बॉक्स को जब युवक ने खोला तो वह दंग रह गया, बॉक्स में मोबाइल की जगह लक्ष्मी जी की मूर्ति थी. श्रवण मर्सकोले ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से करेंगे. Online shopping fraud news. Cyber crime news. Online mobile shopping.

Last Updated : Jan 27, 2022, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details