मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शतक के पार प्याज, थाली की बाउंड्री से लगभग गायब - Betul 100 rupees onion

देशभर में प्याज लोगों के अपने दामों की वजह से रुला रहा है. साथ ही बतूल जिले में भी प्याज 100 से 120रुपए किलों बिक रही है.

onion-prices-have-crossed-hundred-rupees-in-betul
100 के पार पहुंची प्याज की कीमत

By

Published : Dec 9, 2019, 8:29 PM IST

बैतूल। देश भर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं बैतूल जिले में भी प्याज ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. बैतूल में अब प्याज 100 से 120 रुपये किलो बिक रही है. जिसके चलते लोगों ने प्याज खाना ना के बराबर कर दिया है. बीते महीने प्याज 50 से 80 रुपये किलो के बीच बिक रही थी लेकिन दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में प्याज 100 से 120 रुपये किलो हो गई है.

100 के पार पहुंची प्याज की कीमत

प्याज के दाम बढ़ जाने से रसोई का बजट बिगड़ रहा है तो दूसरी ओर ढाबों की सलाद से प्याज गायब हो गई है. ढाबों पर अब प्याज की जगह मूली दी जा रही है. वहीं घरों के लिए तीन से चार किलो प्याज की खरीदारी करने वाले अब एक किलो या आधा किलो प्याज से काम चला रहे हैं.

प्याज की बढ़ती कीमतों के बारे में व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा बारिश के चलते ऐसे हालात बन रहे हैं. महाराष्ट्र और कर्नाटक में प्याज की फसल 70 प्रतिशत तक खराब हो गई है. जिसके चलते प्याज की आवक ना के बराबर हो चुकी है. आवक नहीं होने की वजह से प्याज महंगी हो रही है. थोक में अच्छी क्वालिटी की प्याज 70-75 रुपये किलो है, तो वहीं फुटकर के भाव 100 से 120 रुपये किलो हैं.

व्यापारियों का मानना है कि अभी प्याज के दाम घटने के आसार नही है. जनवरी से प्याज के दामों में कमी आना शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details