मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ladakh Accident : लद्दाख हादसे में शहीद जवानों में एक बैतूल जिले का सपूत, जिले में शोक की लहर

By

Published : May 28, 2022, 5:13 PM IST

लद्दाख हादसे में शहीद हुए जवानों में बैतूल जिले का भी जांबाज जवान है. वह बिसनूर गांव के निवासी थे. हादसे की खबर के बाद में क्षेत्र में शोक का माहौल है. शहीद जवान की पार्थिव देह कब तक गृह ग्राम पहुंचेगी, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल सकी है. (Seven army personnel died in Ladakh) (One Jawan of Betul among martyred soldiers) (Mourning in Betul district)

One Jawan of Betul among martyred soldiers
लद्दाख हादसे में शहीद जवानों में एक बैतूल का

बैतूल। लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिरने से सेना के सात जवानों की मौत हो गई है. वहीं कई जवान घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में शहीद हुए 7 जवानों में एक जवान बैतूल जिले के बिसनूर गांव का भी था। हादसे की खबर मिलने के बाद में पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.

शुक्रवार शाम को हादसा :यह हादसा थोइस से लगभग 25 किमी दूर हुआ, जहां सेना की बस श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में गिर गई. इसमें सेना के सभी जवान घायल हो गए. सभी जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया. लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया. हालांकि इनमें से सात जवानों को मृत घोषित किया जा चुका है. िनमें सूबेदार शिंदे विजय राव सरजेराव, नायब सूबेदार गुरुदयाल साहू, सैजल टी, नायक संदीप पाल, जादव प्रशांत शिवाजी और रामानुज कुमार शामिल हैं.

Youth facing heart problems: युवाओं का 'दिल' दे रहा धोखा, कोरोना के बाद बढ़े हार्ट अटैक के मामले, जानिये क्या सलाह दे रहे हैं डॉक्टर...

पूर्व सैनिक संघ ने श्रद्धांजलि अर्पित :इनमें से नायब सूबेदार गुरुदयाल साहू बैतूल जिले के ग्राम बिसनूर के निवासी हैं. उनके पिता का नाम दशरथ और मां का नाम गुंता बाई साहू है. परिवार में पत्नी और बच्चे हैं. सूचना मिलने के बाद से ही परिवार, ग्राम और क्षेत्र में गहरा शोक है. उनकी पार्थिव देह कब तक गृह ग्राम पहुंचेगी, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं है. इधर, पूर्व सैनिक संघ ने भारतीय सेना के सभी वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. संघ के पदाधिकारियों के अनुसार शहीद श्री साहू के पार्थिव शरीर पहुंचाने के संबंध में अभी सूचना प्राप्त नहीं हुई है. संघ के पदाधिकारियों का पार्थिव देह के साथ आने वाली टीम से संपर्क चल रहा है. (Seven army personnel died in Ladakh) (One Jawan of Betul among martyred soldiers) (Mourning in Betul district)

ABOUT THE AUTHOR

...view details