मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपस में टकराईं दो बाइकें, हादसे में एक की मौत, तीन घायल - घोड़ाडोंगरी तहसील बैतूल

बैतूल के फूलगोहान गांव में दो बाइक में आपस की भिड़त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी तीन अन्य घायल हो गए हैं.

accident
एक्सीडेंट

By

Published : Jan 27, 2021, 3:40 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के फूलगोहान गांव के पास मंगलवार रात 9 बजे 2 बाइक की आमने-सामने की भिड़त हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल हो गए. घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार के खाकरा कोयलारी निवासी नानक मर्सकोले अपनी पत्नी सगनी बाई और बेटा हरिओम के साथ घोड़ाडोंगरी से वापस घर जा रहे थे, तभी फूलगोहन गांव के पास बासन्या के जितेंद्र उइके की बाइक से उसकी बाइक भिड़त हो गई.

घटना में नानक मर्सकोले की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में उसकी पत्नी-बेटा और जितेंद्र घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जितेंद्र दुधावानी गांव में सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर बासन्या जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details