बैतूल।सबसे व्यस्ततम कोठी बाजार में सालों पुरानी बिल्डिंग ढहने की घटना के बाद घोड़ाडोंगरी में प्रशासन सतर्क हो गया है. घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के सीईओ दानिश खान ने दुर्गा चौक में घोड़ाडोंगरी पंचायत की जर्जर दुकानों का निरीक्षण किया. दुकान की खस्ता हालत देख उसे खाली कर सील करने के निर्देश दिए, जिससे कोठी बाजार जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
शहर के बीचों बीच स्थित ग्राम पंचायत की दुकानों को बने हुए सालों बीत चुके हैं और दुकानों की हालत इतनी खराब हो चुकी है, जो कभी भी ढह सकती हैं. इन दुकानों के ढहने का डर तब ज्यादा हो जाता है, जब नवरात्र या राष्ट्रीय पर्व के साथ अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के समय यहां भीड़ बढ़ जाती है और कई लोग इन दुकानों की छत पर चढ़ जाते हैं, जिससे किसी भी बड़ी घटना होने का डर बढ़ जाता है.