मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोठी बाजार में गिरी बिल्डिंग, तहसीलदार ने जनपद सीईओ के साथ किया निरीक्षण - old building collapsed in Kothi Bazar

बैतूल के कोठी बाजार में सालों पुरानी बिल्डिंग ढहने की घटना के बाद घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और जनपद पंचायत सीईओ दानिश खान ने जर्जर दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकान को खाली कर सील करने के निर्देश दिए.

Tehsildar and District CEO inspected
तहसीलदार और जनपद सीईओ ने किया निरीक्षण

By

Published : Aug 14, 2020, 5:32 PM IST

बैतूल।सबसे व्यस्ततम कोठी बाजार में सालों पुरानी बिल्डिंग ढहने की घटना के बाद घोड़ाडोंगरी में प्रशासन सतर्क हो गया है. घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के सीईओ दानिश खान ने दुर्गा चौक में घोड़ाडोंगरी पंचायत की जर्जर दुकानों का निरीक्षण किया. दुकान की खस्ता हालत देख उसे खाली कर सील करने के निर्देश दिए, जिससे कोठी बाजार जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.

शहर के बीचों बीच स्थित ग्राम पंचायत की दुकानों को बने हुए सालों बीत चुके हैं और दुकानों की हालत इतनी खराब हो चुकी है, जो कभी भी ढह सकती हैं. इन दुकानों के ढहने का डर तब ज्यादा हो जाता है, जब नवरात्र या राष्ट्रीय पर्व के साथ अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के समय यहां भीड़ बढ़ जाती है और कई लोग इन दुकानों की छत पर चढ़ जाते हैं, जिससे किसी भी बड़ी घटना होने का डर बढ़ जाता है.

शुक्रवार सुबह घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के सीईओ दानिश खान ने दुर्गा चौक पहुंचकर जर्जर पड़ी दुकानों का निरीक्षण किया. समाजसेवी विकास अग्रवाल ने बताया कि दुकानों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, ये दुकानें अब उपयोगी नहीं रह गई हैं.

बीजेपी के प्रदेश मंत्री दीपक उइके ने बताया कि मुख्य बस्ती में ज्यादातर लोग निवास करते हैं, जिसके कारण यहां इन जर्जर दुकान के कारण अगर कोई घटना होती है, तो जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, उन्होंने कहा कि इन दुकानों में दो, तीन दुकानों की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन पंचायत से चर्चा की जाएगी, जिनसे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details