बैतूल।जिले में पल्स पोलियों अभियान के तहत बच्चों को दवा पिलाई जानी है, जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं, अभियान को सफल बनाने के लिए एसडीएम ने टास्क फोर्स की बैठक ली, जिसमें जरुरी मार्ग दर्शन दिए गए.
17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, एसडीएम ने दिए जरुरी दिशा-निर्देश - तहसीलदार ओम प्रकाश चोरमा,
बैतूल में 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की जाएगी, जिसके तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी, जिसे लेकर एडीएम ने एक बैठक की, और आशा कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.
टास्क फोर्स की बैठक के बाद आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत पर भी चर्चा की गई, और पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने और उन्हें इसके लाभ से लाभान्वित करवाने की भी जानकारी दी गई. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा कर समय सीमा में काम को पूरा करने के निर्देश दिए.
पल्स पोलियो की टास्क फोर्स बैठक में तहसीलदार ओम प्रकाश चोरमा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ परियोजना अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी चिचोली, सहित विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित रहे.