मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं को दी गई पोषण आहार की जानकारी, प्रदर्शनी लगाकर किया गया जागरूक

बैतूल की घोड़ाडोंगरी ग्राम पंचायत में गुरुवार पोषण आहार योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को पोषण आहार की जानकारी दी गई. पढ़िए पूरी खबर...

Exhibition made women aware of nutritional diet
प्रदर्शनी लगा पोषण आहार के प्रति महिलाओं को किया जागरूक

By

Published : Sep 18, 2020, 1:43 AM IST

बैतूल। गुरुवार को घोड़ाडोंगरी ग्राम पंचायत में पोषण आहार योजना की शुरुआत की गई. प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को पोषण आहार की जानकारी दी गई. महिलाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा संवाद महिलाओं को टीवी के माध्यम से सुनाया गया.

घोड़ाडोंगरी में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण आहार सप्ताह का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय पोषण आहार माह 1 से 30 सितम्बर तक सभी केन्द्रों पर मनाया जा रहा है. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता और सहायिका ने केंद्र के सभी 2 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों की माताओं को बताया गया कि अपने बच्चों को विभिन्न प्रकार के आहार जैसे मिश्रित अनाज का दलिया, मूग दाल चीला, सूजी उपमा, दूध, मौसमी फल और सब्जियां दें.

महिलाओं को दी गई पोषण आहार की जानकारी

कार्यक्रम में पर्यवेक्षक अनामिका छारी ने पोषण संकल्प ग्राम कार्ययोजना का वाचन, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जानकारी दी. साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए.

वहीं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मुंह पर मास्क का प्रयोग करने, हाथों पर सैनिटाइजर लगाने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details