बैतूल।मुलताई क्षेत्र में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 100 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है. नगर सहित पूरे क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. जिन्हे मुलताई के कोविड सेंटर सहित होम आइसोलेट किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के दिवाकर किनकर ने बताया कि गुरूवार को अंबेडकर वार्ड में पॉजिटिव मरीज निकलने से उनके संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वारंटाईन किया गया, ताकि अन्य लोग संक्रमित होने से बच सकें. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकले मरीजों को होम आइसोलेट करने के साथ भी उनके निवास के आसपास कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया जा रहा है. वहीं ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस सहित कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है.