मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम साफ होने ही बढ़ी बिजली की मांग, चालू की गई सतपुड़ा पावर प्लांट की 7 नंबर इकाई

शनिवार को मध्यप्रदेश में बिजली की मांग 14 हजार मेगावाट से अधिक पहुंचने पर आरएसडी में बंद सतपुड़ा पावर प्लांट की सात नंबर इकाई को चालू किया गया है.

Number 7 unit of Satpura power plant commissioned due to increased power demand
सतपुड़ा पावर प्लांट

By

Published : Dec 20, 2020, 3:15 AM IST

बैतूल। बिजली की डिमांड कम होने पर रिजर्व शटडाउन में बंद सतपुड़ा पावर प्लांट सारनी की 210 मेगावाट क्षमता की सात नंबर इकाई चालू कर दी गई है. इस इकाई के चालू होने से सतपुड़ा ताप ग्रह के बिजली उत्पादन में 140 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई है. यह इकाई बीते दिनों आरएसडी में बंद की गई थी.

बढ़ी बिजली की मांग

एक सप्ताह से छाया हुआ कोहरा और बादल पूरी तरह साफ हो गया है, जिस कारण बिजली की मांग बढ़ने लगी है. आगामी दिनों में बिजली की मांग 15 हजार मेगावाट से अधिक रह सकती है. ऐसी स्थिति में सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारनी की 200 मेगावाट क्षमता की 6 नंबर इकाई भी चालू की जा सकती है. यह इकाई भी बीते दिनों से रिजर्व शटडाउन में बंद है.

सतपुड़ा पावर प्लांट

शनिवार को सतपुड़ा ताप गृह से 650 मेगावाट के आसपास बिजली उत्पादन हुआ. गौरतलब है कि यहां की 6, 8 और 9 नंबर नंबर इकाई बंद है. वहीं 7, 10 और 11 नंबर इकाई से 650 मेगावाट के आसपास बिजली उत्पादन हो रहा है.

सतपुड़ा पावर प्लांट की 7 नंबर इकाई

फिलहाल सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारनी के विभिन्न कोल यार्डों में 2 लाख 80 हजार मैट्रिक टन के आसपास कोयले का भंडारण है, जो आगामी दिनों में बिजली की मांग बढ़ने पर विद्युत उत्पादन में सहायक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details