बैतूल। बिजली की डिमांड कम होने पर रिजर्व शटडाउन में बंद सतपुड़ा पावर प्लांट सारनी की 210 मेगावाट क्षमता की सात नंबर इकाई चालू कर दी गई है. इस इकाई के चालू होने से सतपुड़ा ताप ग्रह के बिजली उत्पादन में 140 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई है. यह इकाई बीते दिनों आरएसडी में बंद की गई थी.
एक सप्ताह से छाया हुआ कोहरा और बादल पूरी तरह साफ हो गया है, जिस कारण बिजली की मांग बढ़ने लगी है. आगामी दिनों में बिजली की मांग 15 हजार मेगावाट से अधिक रह सकती है. ऐसी स्थिति में सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारनी की 200 मेगावाट क्षमता की 6 नंबर इकाई भी चालू की जा सकती है. यह इकाई भी बीते दिनों से रिजर्व शटडाउन में बंद है.