बैतूल।जिले के आमला सारणी के विधानसभा सतपुड़ा पॉवर प्लांट का बिजली उत्पादन शून्य हो गया है. एक मात्र चल रही 250 मेगावाट की 11 नंबर इकाई भी सोमवार को स्टीम कूल्ड वाल्व में लीकेज की वजह से बंद हो गई, जिसके बाद 1330 मेगावाट क्षमता के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह का उत्पादन शून्य हो गया है.
गौरतलब है कि सतपुड़ा की 200 व 210 मेगावाट की 6 और 7 नंबर इकाई रिजर्व शट डाउन में बंद है. वहीं 210-210 मेगावाट की 8 और 9 नंबर इकाई का कोयला श्रीसिंगाजी पॉवर प्लांट खंडवा को फरवरी माह से डायवर्ट कर दिया गया है, वहीं15 अगस्त से 250 मेगावाट की 10 नंबर इकाई एक माह के संधारण कार्य के कारण बंद है. यानी की अलग-अलग कारण के चलते पांच इकाइयां पहले से बंद थी वहीं एक मात्र इकाई 11 चल रही थी लेकिन वो भी सोमवार को स्टीम कूल्ड वॉल्व में लीकेज की वजह से बंद हो गई, जिससे बिजली उत्पादन जीरो हो गया है.