मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टीम कूल्ड वाल्व में लीकेज के कारण 11 नंबर इकाई ठप, बिजली उत्पादन हुआ जीरो

सतपुड़ा पॉवर प्लांट का बिजली उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है, पहले से ही पांच इकाइयां बंद थी वहीं सोमवार को 11 नंबर की इकाई भी बंद हो गई है जिसे जल्द से जल्द शुरु करने का प्रयास किया जा रहा है.

Number 11 of Satpura power plant also stalled
सतपुड़ा पॉवर प्लांट की 11 नंबर इकाई भी हुई ठप

By

Published : Sep 8, 2020, 3:01 PM IST

बैतूल।जिले के आमला सारणी के विधानसभा सतपुड़ा पॉवर प्लांट का बिजली उत्पादन शून्य हो गया है. एक मात्र चल रही 250 मेगावाट की 11 नंबर इकाई भी सोमवार को स्टीम कूल्ड वाल्व में लीकेज की वजह से बंद हो गई, जिसके बाद 1330 मेगावाट क्षमता के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह का उत्पादन शून्य हो गया है.

गौरतलब है कि सतपुड़ा की 200 व 210 मेगावाट की 6 और 7 नंबर इकाई रिजर्व शट डाउन में बंद है. वहीं 210-210 मेगावाट की 8 और 9 नंबर इकाई का कोयला श्रीसिंगाजी पॉवर प्लांट खंडवा को फरवरी माह से डायवर्ट कर दिया गया है, वहीं15 अगस्त से 250 मेगावाट की 10 नंबर इकाई एक माह के संधारण कार्य के कारण बंद है. यानी की अलग-अलग कारण के चलते पांच इकाइयां पहले से बंद थी वहीं एक मात्र इकाई 11 चल रही थी लेकिन वो भी सोमवार को स्टीम कूल्ड वॉल्व में लीकेज की वजह से बंद हो गई, जिससे बिजली उत्पादन जीरो हो गया है.

बता दें सतपुड़ा की पांच इकाइयां लंबे समय से बंद रहने के चलते कोल स्टॉक बढ़कर 3 लाख 22 हजार मीट्रिक टन तक पहुंच गया है. सतपुड़ा के जानकार बताते हैं कि इन दिनों प्रदेश में 9 हजार मेगावाट से अधिक बिजली की मांग रोजाना हो रही है, और आगामी दिनों में डिमांड बढऩे पर बाकी इकाइयां भी चलाई जा सकती हैं. ऐसे में कोल स्टॉक बढऩा सतपुड़ा के लिए अच्छी खबर है.

पॉवर हाउस सारनी के पीआरओ अमित बंसोड़ ने बताया की ट्यूब में लीकेज की वजह से सोमवार दोपहर 11 नंबर इकाई बंद हुई है. वहीं 24 घंटे के अंदर इकाई प्रारंभ करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सतपुड़ा के पास कोल स्टॉक 3 लाख 22 हजार मीट्रिक टन से अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details