मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: NSUI जिला महासचिव ने प्रधानमंत्री मोदी को बम से उड़ाने की दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस - Kotwali police station

बैतूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिस युवक ने पीएम मोदी को धमकी दी है वह कांग्रेस छात्र विंग NSUI का जिला महासचिव बताया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

betul

By

Published : May 25, 2019, 2:55 AM IST

बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिस युवक ने पीएम मोदी को धमकी दी है वह कांग्रेस छात्र विंग NSUI का जिला महासचिव बताया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए युवा मोर्चा के नगर प्रभारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

मामले की जानकारी देता के भाजपा युवा मोर्चा के नगर प्रभारी

भारतीय जनता पार्टी के भाजपा युवा मोर्चा के नगर प्रभारी बंशी आसरे ने मीडिया को बताया कि मुझे फेसबुक मैसेंजर पर प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. नगर प्रभारी ने NSUI जिला महासचिव अनिल शेषकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मुझे धमकी दी है. उसने धमकी में कहा है कि यदि संविधान से छेड़छाड़ होती है तो मोदी को बम से उड़ा देंगे. नगर प्रभारी ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता हूं और मै अनिश को जानता नहीं है और कभी मैं उससे मिला हूं. मुझे उसका सीधे मैसेज आया है.

कोतवाली थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि बंटी आसरे ने थाने में एक आवेदन दिया है. जिसमें दोनों की आपस में व्यक्तिगत बातचीत चल रही हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आरोपी युवक पर कार्रवाई की जांएगी. आरोपी अनिश शेषकर की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details