मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

50 फीसदी ने भी नहीं लगाया कोरोना टीका - वैक्सीनेशन का दूसरा चरण बैतूल

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के पहले दिन ज्यादा उत्साह नजर नहीं आया. आधे से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स ने टीका नहीं लगवाया.

low spirits
पहले दिन कम उत्साह

By

Published : Feb 8, 2021, 7:17 PM IST

बैतूल । आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरु हुआ. जिले के 13 टीकाकरण केन्द्रों पर फ्रन्टलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया. जिले में आधे से भी कम फ्रंटलाइन वर्कर्स ने ही वैक्सीन लगवाई.

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के लिए जिले में कुल 1318 फ्रंटलाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था. लेकिन सिर्फ 526 ने टीका लगवाया. विकासखंड आमला में 48, विकासखंड आठनेर में 43, विकासखंड जिला चिकित्सालय बैतूल में 30 , डीईआईसी बैतूल में 29, बैतूलबाजार में 24, विकासखंड भैंसदेही में 49, विकासखंड भीमपुर में 24, विकासखंड चिचोली में 37, विकासखंड घोड़ाडोंगरी में 72, विकासखंड मुलताई में 70, विकासखंड प्रभातपट्टन में 26, विकासखंड शाहपुर में 27 एवं डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा में 47 फ्रन्टलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details