बैतूल।जिले की आमला सीट एक बार फिर हॉट सीट के रूप में तब्दील हो गई है, यहां कांग्रेस से चुनाव लडने के लिए डिप्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़ चुकी निशा बांगरे ने ऐलान कर दिया है कि वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगी, चाहें पार्टी उन्हें टिकट दे या व नहीं दे. इधर कांग्रेस के द्वारा टिकट बदले जाने की संभावना कम ही है, यदि बदली तो यहां से भी फिर बगावत लगभग तय है. ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के पूरे आसार नजर आ रहे हैं, इस बीच खबर है कि निशा बांगरे बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने छिंदवाड़ा रवाना हो गई है, जो आज गुरुवार को कमलनाथ से मुलाकात करेंगी. दरअसल बुधवार को निशा बांगरे ने मीडिया को दिए बयान में कमलनाथ से सवाल किया था कि "वे अपना स्टैंड स्पष्ट करें."
कमलनाथ और दिग्गी से मिला आश्वासन, फिर भी कटा टिकट:मध्य प्रदेश शासन में डिप्टी कलेक्टर रही निशा बांगरे आमला सुरक्षित सीट से चुनाव लडना चाहती हैं, वे लंबे समय से कांग्रेस से टिकट पाने की जुगत में लगी हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से इस बाबत पुख्ता आश्वासन भी मिल चुका था और कांग्रेस से आमला सीट से निशा का चुनाव लडना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन बाद में पार्टी ने अन्य प्रत्याशी को मैदान में उतारते हुए निशा का टिकट काट दिया.
यहां उम्मीदवार घोषित, वहां इस्तीफा मंजूर:निशा बांगरे अपनी चुनाव लड़ने की हसरत पूरी करने के लिए काफी पहले से इस्तीफा भी दे चुकी थी, इसके बावजूद कांग्रेस उन्हें अभी तक अपनी उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई थी. इसमें मुख्य पेंच यह आ रहा था कि प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था, इसके चलते पार्टी ने सोमवार शाम को ही प्रदेश भर में उम्मीदवार घोषित करने से बची इस इकलौती सीट पर भी मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. संयोग ऐसा बना कि इधर कांग्रेस ने उम्मीदवार का ऐलान किया और उधर निशा का इस्तीफा मंजूर हो गया.
क्या कांग्रेस निशा बांगरे को देगी टिकट:अब इस नए घटनाक्रम से आमला सीट एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में आ गई है, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर है कि इन बदली परिस्थितियों में कांग्रेस अपना उम्मीदवार बदलेगी या फिर घोषित किए जा चुके उम्मीदवार मनोज मालवे को ही बी फॉर्म भी जारी करेगी. लोग अपनी उत्सुकता शांत करने जहां चौक चौराहों पर चर्चाओं में मशगूल हैं, वहीं सियासी जानकारों से भी इस बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं.