बैतूल। 26 अप्रैल को खंबार टोल प्लाजा पर चेंकिंग के दौरान पकड़े गए वाहन चालक के पास से चार नीना विर 100 (nina vir 100) इंजेक्शन अवैध रूप से परिवहन करते हुए जब्त किए. पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के सब्सीट्यूट इंजेक्शन नीना वीर 100 (nina vir 100) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति नागपुर से 4 नीना विर 100 (nina vir 100) इंजेक्शन लेकर मध्य प्रदेश के मंडीदीप जा रहा था. युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने एक कार भी जब्त की है. इसे चला रहे चालक राहुल निवासी नागपुर को रेमडेसिविर की 4 इंजेक्शन की कालाबजारी करते समय पकड़कर अपराध दर्ज किया गया.
नागपुर से मंडीदीप ले जा रहा था नीना विर 100, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रेमडेसिविर इंजेक्शन के सब्सीट्यूट नीना विर 100 (nina vir 100) इंजेक्शन अवैध रूप से नागपुर से मंडीदीप ले जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से 4 इंजेक्शन बरामद किए है.
MP: शाजापुर जिला अस्पताल में रेमडेसिविर की लूटपाट
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज
एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि मुलताई टीआई सुरेशसिंह सोलंकी को 26 अप्रैल को चेकिंग के दौरान एक वाहन को चेक किया गया. जिसमें एक पार्सल मिला. संदेह होने पर प्रवीन ठाकुर समक्ष पार्सल को खोला गया. सील बंद पार्सल में नागपुर टू मण्डीदीप लिखा हुआ था. पार्सल में एक अफेक्सीग कंपनी की आईस बोक्स को खोलकर देखा. जिसमें रेमडेसिविर के सब्सीट्यूट NINA VIR 100 मिली. जिसके बारे में मुलताई के डॉक्टर से जांच कराने पर पाया गया कि ये दवाई रेमडेसिविर इंजेक्शन का सब्सीट्यूट है. जिसकी वर्तमान में कोविड-19 के चलते बड़े स्तर पर मांग है. पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.