मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Nikay Chunav 2022: नगर परिषद चिचोली में भाजपा का कब्जा, सास-ससुर के बाद अब बहू को नगर की बागडोर - चिचोली में वर्षा मालवीय निर्वाचित अध्यक्ष

चिचोली नगर परिषद के गठन के बाद से यहां पर लगातार तीन बार से भाजपा जीत रही है और तीनों बार यहां प्रतिष्ठित मालवीय परिवार ही जीत हासिल कर रहा है. 15 वार्ड वाली इस नगर परिषद में एक तरफा वर्षा रितेश मालवीय को 11 वोट मिले और वो अध्‍यक्ष बन गईं. पहले दो बार सास और ससुर अध्‍यक्ष निर्वाचित हुए थे. chicholi nikay chunav bjp win, varsha malviya elect president in chicholi

varsha malviya elect president in chicholi
चिचोली में वर्षा मालवीय निर्वाचित अध्यक्ष

By

Published : Oct 18, 2022, 5:09 PM IST

बैतूल। नगर परिषद चिचोली में मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा हुआ. चिचोली नगर परिषद के 15 वार्डों में से 11 में भाजपा और 4 में कांग्रेस पार्षद निर्वाचित हुए. मंगलवार को हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वर्षा रितेश मालवीय को 11 और कांग्रेस की अनिता आर्य को 4 वोट प्राप्त हुए. इस तरह से एक बार फिर भाजपा नगर पालिका पर काबिज हो गई है. (chicholi nikay chunav bjp win)

एक घर से तीन बार बने अध्यक्ष: नगरीय निकाय चुनाव के बाद मंगलवार को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह शुरू हुई थी. नगर परिषद चिचोली के सभागृह में पीठासीन अधिकारी बैतूल एसडीएम कैलाशचंद्र परते की उपस्थिति में 11 बजे से निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान सभी 15 पार्षद सभागृह में मौजूद रहे, यहां पर 15 वार्डों में से 11 में भाजपा और 4 में कांग्रेस पार्षद निर्वाचित हुए थे. (betul nikay chunav 2022)

Shahdol: फिर से आदिवासी जिले में कांग्रेस जमा रही पैर! जानिए BJP को क्यों लगा जोर का झटका

मालवीय परिवार की छोटी बहू ने जीत हासिल की:चिचोली में नगर परिषद के गठन के बाद यह तीसरा चुनाव है, जिसमें लगातार भाजपा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई है. 2010 में चिचोली नगर परिषद का गठन हुआ था और अध्यक्ष के सीधे निर्वाचन में भाजपा की सुलोचना संतोष मालवीय निर्वाचित हुई थीं. इसके उपरांत 2015 के चुनाव में भी सीधे निर्वाचन में भाजपा के ही संतोष मालवीय अध्यक्ष चुने गए थे. अब 2022 के तीसरे अप्रत्यक्ष चुनाव में भी मालवीय परिवार की छोटी बहू वर्षा रितेश मालवीय अध्यक्ष बन गई हैं.

इस तरह से संभवत: प्रदेश का यह पहला परिवार हो गया है जहां सास, ससुर के बाद अब बहू निर्वाचन के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई हैं. इस तरह से यह भी एक रिकार्ड बन गया है कि नगर परिषद गठन के बाद से अभी तक तीनों चुनाव में कांग्रेस को सफलता नहीं मिली है. (varsha malviya elect president in chicholi) (chicholi nikay chunav bjp win)

ABOUT THE AUTHOR

...view details