बैतूल। पूरा प्रदेश बढ़ते अपराध को लेकर चुनौतियों का सामना कर रहा है. अपराधियों से निपटने के लिये प्रशासन भी अपने स्तर से काम कर रही है. इस सब से अलग प्रदेशभर में कई गैर सरकारी संगठन अपराध को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग तरह से जागरुकता अभियान चला रहे हैं. बैतूल में चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर रेखा गुजरे के मार्गदर्शन में महिला जन जागरूकता के तहत महिला एवं बालिका अपराध एवं सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है. इसी के तहत सोमवार को चाइल्ड लाइन टीम ने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बोरदेही में जागरूकता अभियान चलाकर महिला एवं बालिका सुरक्षा के संबंध में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की.
महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर एनजीओ, चला रहे जागरुकता अभियान - mp crime
सामाज में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए बैतूल में प्रदीपन चाइल्ड लाइन टीम द्वारा महिला जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
बच्चों को साइबर क्राइम की जानकारी दी गई
जागरूकता अभियान के माध्यम से चाइल्डलाइन टीम ने छात्राओं को नारी सम्मान सॉन्ग, कोमल मूवी, गुड टच और बेड टच की जानकारी दी. महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के टिप्स बताए गए. टीम ने व्यक्ति की मंशा, भावना और उद्देश को अभिव्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यदि कोई गलत इरादे से शारीरिक स्पर्श करता है तो उसकी तत्काल परिजनों को जानकारी दें. सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह की असुरक्षा या छेड़छाड़ की जाती है तो परिजन को बताएं, आप डरे नहीं और पुलिस की मदद लें. थाना प्रभारी ने बच्चों को साइबर क्राइम की भी जानकारी दी गई.