बैतूल। आमला थाना क्षेत्र अंतर्गत ठानीरैयत गांव में एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, जिसकी जानकारी लगते ही एसडीओपी सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा. वहीं इस घटना की सूचना एसडीओपी द्वारा एसडीएम को भी दी गई.
नवविवाहित महिला की हार्ट अटैक से मौत, पति कर कर रहा था प्रताड़ित - BMO Doctor Ashok Narvare
बैतूल जिले में नवविवाहिता की ह्रदयाघात से मौत हो गई है, जिसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
बोड़खी चौकी प्रभारी विजय महोरे ने बताया है कि एक नवविवाहिता की ह्रदयाघात रूकने से मौत हो गई है, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा दी गई. मौके पर पहुंचकर एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने परिजन से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि 3 से 4 महीने से मृतका के पति द्वारा महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. साथ ही दूसरी शादी करने की धमकी भी दी जा रही थी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर अशोक नरवरे ने बताया कि महिला की ह्रदयाघात की वजह से मौत हो गई है. वहीं आमला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल परिजनों से बयान लेकर घटना की जांच की जा रही है.