बैतूल। मुलताई में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे झाड़ियों में नवजात शिशु मिला है. घटना के कुछ ही देर बाद बच्चे की मां को पकड़ लिया गया, जो अस्पताल आई थी. बीएमओ पल्लव ने बताया कि युवती पेट दुखने की समस्या के कारण अस्पताल आई थी. जिसके साथ उसकी मां भी थी. वजन कम होने के चलते नवजात को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
इधर चाईल्ड लाईन की काउंसलर चारू वर्मा ने बताया कि युवती से जब उनकी चर्चा हुई तो युवती ने बताया कि उसे नहीं पता था कि वह गर्भवती है. उसका पेट दुखता था, इसलिए वह अपनी मां के साथ अस्पताल उपचार कराने आई थी. जिसके बाद जब वह शौचालय गई तो प्रसव हो गया. अचानक प्रसव होने से घबरा गई और नवजात को झाड़ियों में डालकर चली गई.