बैतूल। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर नागपुर से जयपुर के लिए सुपरफास्ट ट्रेन संचालन करने का फैसला किया है. ट्रेन संचालन के लिए रेलवे द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. जिसका संचालन 7 अप्रैल से किया जाना है.
बैतूल में रहेगा ट्रेन का स्टॉप
इस सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन नागपुर से जयपुर के लिए 7 अप्रैल को किया जायेगा. वहीं जयपुर से नागपुर के लिए 8 अप्रैल से होगा. ट्रेन का स्टॉपेज बैतूल और मुलताई स्टेशन पर दिया गया है. ट्रेन नागपुर, पांडुरना, मुलताई, बैतूल, इटारसी, रानी कमलापति भोपाल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. यह सप्ताहिक सुपरफ़ास्ट ट्रेन प्रति गुरुवार दोपहर 12:58 पर बैतूल पहुंचेगी.