बैतूल। होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यशवंतपुर से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन का बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यशवंतपुर से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है. ट्रेन संचालन के लिए रेलवे ने आदेश भी जारी कर दिया गया है. ट्रेन का संचालन 20 मार्च से किया जाएगा.
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! होली पर चलाई गई स्पेशल यशवंतपुर-गोरखपुर ट्रेन, MP के इन स्टेशनों पर होगा स्टॉप - Yesvantpur Gorakhpur Train Schedule
बैतूल। MP के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 20 मार्च से यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन मध्यप्रदेश के बैतूल सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी. जाने और कहां-कहां रहेगा ट्रेन का स्टॉपेज.
यशवंतपुर गोरखपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
यह रहेगी होली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे के मुताबिक यशवंतपुर से गोरखपुर के बीच 06593 नंबर की ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 20 मार्च को शाम 6:08 बजे आमला 6:26 बजे बैतूल और 7:01 बजे घोड़ाडोंगरी पहुंचेगी. यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, बांदा, कानपुर होकर गोरखपुर पहुंचेगी.