बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र भिलावाड़ी गांव में जमीन विवाद के चलते भतीजों ने चाची की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. इस दौरान बीच बचाव करने में मृतका का पुत्र भी घायल हो गया.
जमीनी विवाद पर भतीजों ने की चाची की हत्या - land dispute
बैतूल के आमला में जमीनी विवाद को लेकर दो भतीजों ने एक अन्य रिश्तेदार के साथ में मिलकर अपनी चाची पर कुल्हाड़ी से वार उन्हें मार दिया. इस घटना में मृतका का बेटा भी घायल हुआ है.
आमला थाना एसआई विजयराव महोरे ने बताया है कि सेवंती बाई को दो भतीजों ने कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतर दिया. वहीं इस दौरान अपने मां का बचाव करते हुए मृतका का बेटा भी घायल हो गया. आरोपियों के अनुसार उनकी मां से चाची ने उनकी दो एकड़ जमीन पिता के नाम सुधारने के नाम पर अपनी रजिस्ट्री करवा ली थी. इस बात को लेकर दोनों परिवार को विवाद चलता रहा है. वहीं फरियादी ने आमला थानां पहुच शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है.
वहीं पुलिस ने बताया है कि मृतका सेवंती बाई और भतीजों का दो एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, इसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा था. इसी विवाद में भतीजों ने एक अन्य के साथ मिलकर अपनी चाची के घर में उन्हें मार दिया. पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.