बैतूल। जिले भर में दस्त-उल्टी से शिशुओं की मृत्यु लगातार बढ़ रही है. साथ ही वर्तमान में न्यूमोनिया से भी मौत के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
विकसित देशों में शिशु मृत्यु के प्रमुख कारण जन्मजात विकृति, संक्रमण और एसआईडीएस शामिल हैं. यहीं वजह है कि प्रदेश में नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन किया गया है, जो 23 से 29 नवंबर तक होगा.
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अंकिता वरवड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं और समुदाय स्तर पर नवजात शिशु की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार लाना है. इसके माध्यम से नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकें, इसके तहत समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ता द्वारा गांव के समस्त नवजात शिशुओं के वजन, तापमान और सांस की गिनती की जा रही है. माताओं को स्तनपान, टीकाकरण, साफ-सफाई, खतरे के आम चिन्ह सहित कंगारू मदर केयर के संबंध में सलाह दी जा रही है.