बैतूल। जिले में 22 जुलाई को सांस्कृतिक सेवा समिति (राष्ट्र रक्षा मिशन) तिरंगे का जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीके से मनाएगा. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के सबसे ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में सख्ती और सतर्कता बरतने के निर्देश सोमवार को जारी किए हैं. वहीं बैतूल में भी लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, हर दिन जिले में 5 से 10 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 171 पहुंच चुकी है, ऐसे में होमगार्ड सैनिकों के साथ 22 जुलाई को सामुहिक रूप से मनाए जाने वाले कार्यक्रम को स्थगित करते हुए समिति ने तिरंगे का सादगी पूर्ण तरीके से जन्मदिवस मनाने का निर्णय लिया है.
समिति की अध्यक्ष गौरी पदम ने बताया कि, कार्यक्रम में एसपी सिमाला प्रसाद केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ करने वाली थीं, लेकिन ये कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है, उन्होंने देशवासियों से तिरंगे के सम्मान में 22 जुलाई को अपनी व्हाट्सएप डीपी और फेसबुक प्रोफाइल पर तिरंगा लगाने की अपील की है. साथ ही तिरंगा दिवस को घर पर ही रहकर मनाने की अपील की है. समिति के पदाधिकारी और सदस्य केक काटकर तिरंगे का बैच, पुलिस और होमगार्ड सैनिक को बांटेंगे, ताकी इस दिन को यादगार बनाया जा सके.