बैतूल। बैतूल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर कोई जिले के मुस्लिम युवा अपने इलाके को सेनेटाइज करने में जुटे हुए हैं. युवकों की यह टोली खुद ही घरेलू और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर यह सेनिटाइजर बना रही है.
कोरोना संकट: प्राकृतिक सेनिटाइजर से इलाके को सेनेटाइज कर रहे युवा - इलाके को सेनेटाइज करने में जुटे मुस्लिम युवा
बैतूल के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के मुस्लिम युवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने इलाके को सेनेटाइज करने में लगे है. ये लोग घरेलू और प्राकृतिक चीजों से सेनिटाइजर बनाकर स्प्रे की मदद से घरों के सामने छिड़काव कर रहे हैं.
कोठीबाजार के तिलक वार्ड में रहने वाले मुस्लिम समाज के युवाओं ने खुद ही अपने क्षेत्र को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठाया है. मुस्लिम युवा ने इलाके को सेनेटाइज करने प्राकृतिक सामग्री कपूर, नीम, और फिटकरी का घोल तैयार कर प्राकृतिक सेनिटाइजर बना रहे हैं और इस सेनिटाइजर का मोहल्ले के सभी घरों के सामने छिड़काव कर रहे हैं ताकि इस संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखा जा सकें. छिड़काव के लिए खेतों में दवा डालने वाली स्प्रे टंकी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये युवा छिड़काव के लिए डेढ़ सौ लीटर से ज्यादा सेनिटाइजर बनाकर उसका स्प्रे कर चुके हैं.
जहां पीठ पर दवाई की टंकी टांगे युवा पूरे मोहल्ले में दवा का छिड़काव करते नजर आ रहे हैं. साथ ही अपना मोहल्ला छोड़कर आस-पास के हिन्दू और मुस्लिम भाईयों के घरों पर पहुंचकर दवा का छिड़काव किया है.