बैतूल।आठनेर थाना क्षेत्र के गोंडी घोघरा गांव के बाहरी इलाके में खेत पर एक युवक-युवती की खून से लथ-पथ लाश मिली है, जिस वजह से स्थानीयों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. जानकारी के मुताबिक रविवार को दोनों की लाशें खेत में बने मकान के बाहरी हिस्से में पास-पास पड़ी हुई थी. वहीं लाश देख ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची ने कार्रवाई शुरू की. फिलहाल पुलिस अधिकारियों समेत फॉरेंसिक डिपार्टमेंट जांच में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक और युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
अज्ञात आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक मृतक युवती और युवक दोनों ही शादीशुदा हैं. दोनों के बच्चे भी हैं और दोनों के ही परिवार ग्राम घोघरा में रहते हैं. बीते कई दिनों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी चलने की जानकारी सामने आई है. वहीं रात में गांव के ही पास बने हुए खेत पर अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियारों से दोनों की हत्या कर दी.