बैतूल।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिमाला प्रसाद 2 किमी कीचड़ भरे रास्ते पर चलकर घटनास्थल पर पहुंचीं. भैंसदेही थाना प्रभारी सतीष अंधमान ने बताया कि रेणुका खापा में भगवतराव इवने उम्र 50 वर्ष और पत्नी कमला इवने 45 वर्ष सोमवार दोपहर को मवेशी चराने खेत गये थे, लेकिन वापस नहीं आए. मंगलवार सुबह गांव से लगभग एक डेढ़ किलोमीटर दूर मक्का के खेत में पत्नी कमला इवने का शव पड़ा मिला. वहीं पास के ही नाले में पति भगवतराव इवने का भी शव पड़ा था.
दोनों के शवों पर चोट के निशान :पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. इससे लगता है कि पति-पत्नी की हत्या की गई है. घटनास्थल आठनेर थाना क्षेत्र में आता है और मृतक भैंसदेही थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इसलिए भैंसदेही पुलिस ने जीरो पर कायमी कर ली. आगे की जांच के लिए मर्ग डायरी आठनेर पुलिस को सौंप दी जाएगी. भैंसदेही थाना प्रभारी सतीष अंधमान ने यह भी बताया कि हत्या के पीछे के कारण मवेशी चराने को लेकर हुआ विवाद सामने आया है. यह भी तथ्य सामने आया है कि हत्या में दो लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम भेज दी गई है. मृतक दंपती के परिवार में अब केवल एक पुत्र और एक पुत्री ही बचे हैं।