मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Murder And Suicide Case: समलैंगिक संबंध का राज खुलने के डर से पहले की हत्या, फिर आत्महत्या, दोनों की मिली लाश - betul Murder and Suicide

बैतूल के सारणी में रहने वाले युवक की आत्महत्या के मामले में समलैंगिकता का कारण सामने आया है. (Homosexual Relationships) पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. (Murder And Suicide Case)

betul Homosexual Relationships
बैतूल समलैंगिकता

By

Published : Jul 19, 2022, 10:33 AM IST

बैतूल। सारणी पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक सोमवार को उद्यानिकी विभाग की वनश्री नर्सरी के पीछे एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी. पुलिस ने इस मामले में जब जांच की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ. (Betul Murder And Suicide Case) पुलिस को अंदेशा था कि, दो दिन पहले जिस व्यक्ति की लाश फांसी पर लटकी मिली थी, उसी ने युवक की हत्या की थी. पूरा घटनाक्रम सिर्फ और सिर्फ इसलिए हुआ कि कहीं अवैध समलैंगिक संबंधों (Homosexual Relationships) का राज ना खुल जाए जिससे क्षेत्र में बदनामी हो.

बैतूल समलैंगिक संबंध का राज खुलने का डरपहले हत्या फिर आत्महत्या

Betul Girl Murdered: चार दिन से लापता युवती का महाराष्ट्र में मिला शव, हत्या कर फेंका, जांच में जुटी पुलिस

अवैध संबंध की बात उजागर होने का डर: सुबह नर्सरी में हरिओम चौरे की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली. इससे कयास लगाया जा रहा था कि हरिओम के निक्की से अवैध संबंध थे. बदनामी के डर से हरिओम ने निक्की की गला घोटकर हत्या कर दी और फांसी लगा ली थी, क्योंकि जिस रस्सी से हरिओम ने फांसी लगाई थी उसी रस्सी का टुकड़ा मृतक निक्की के गले में मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details