बैतूल। जिले के आमला नगरपालिका कर्मचारी संघ ने नगरपालिका सीएमओ बीएल पवार को विभिन्न मांगों और स्वास्थ्य परीक्षण कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा. आमला इकाई संघ के अध्यक्ष बंसी बैसवार ने बताया कि कोरोना काल के समय में सभी नगरपालिका कर्मचारी कोरोना योद्धाओं की तरह अपने काम में डटे रहे हैं. वहीं इन कर्मचारियों ने समय समय पर अपने कर्तव्यों का पालन भी किया है, ऐसे में कर्मचारी संघ ने सीएमओ से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की मांग की है.
नगरपालिका कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य परीक्षण और अन्य मांगों को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन - नगरपालिका सीएमओ बीएल पवार
आमला नगरपालिका कर्मचारी संघ ने नगरपालिका सीएमओ को स्वास्थ्य परीक्षण कराने और अपनी अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
नगरपालिका कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य परीक्षण और अन्य मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
वही ज्ञापन में कर्मचारियों ने मांग की है कि लंबे समय से सातवें वेतन की दूसरी किश्त का भुगतान नहीं किया गया है जल्दी भुगतान करें. इसके साथ ही सभी नगरपालिका कर्मचारियों के लिए ड्रेस ,बूट, हैंड ग्लब्स ,मास्क देने चाहिए. वहीं कर्मचारियों ने शासन से मांग की है कि 2007 से 2016 तक के कार्यरत समस्त दैनिक वेतनभोगी का विनियमितकरण किया जाए.
ज्ञापन सौंपने के दौरान कर्मचारियों में शिवप्रसाद गुजरे ,पृथ्वीराज चौहान,सहित नगर पालिका कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.