बैतूल:जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के जुवाड़ी गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह सम्मेलन हुआ था. इसमें शादी करने के बाद दहेज लेकर दुल्हन मायके चली गई. शादी के बाद दूल्हा विदाई कराने का इंतजार कर रहा था. जब दूल्हा परेशान हो गया तो उसने घोड़ाडोंगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी.अब पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समाझाइश देगी.
शासन की राशि और दहेज दुल्हन ने रख लिया:पिपरी निवासी दूल्हा संदीप सलाम ने बताया कि जुवाड़ी गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह सम्मेलन में 23 मार्च को फुलगोहान निवासी नीतू के साथ उसने शादी की थी. सम्मेलन में शादी होने के तुरंत बाद ही दुल्हन के मायके वालों ने विदाई नहीं की. वे दुल्हन और दहेज लेकर मायके चले गये. अब दुल्हन ससुराल नहीं आ रही है. दुल्हन को लेने जाते हैं तो आने से इंकार करती है. दुल्हन ने शासन की योजना के तहत मिलने वाली राशि भी अपने पास रख ली है. अगर वो ससुराल नहीं आना चाहती, तो शासन की राशि भी उसे वापस लौटा देनी चाहिए. परेशान दूल्हे ने घोड़ाडोंगरी थाने से अपनी दुल्हन दिलाने की गुहार लगाई है.