मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mukhyamantri Kanyadan Yojana: शादी के बाद दुल्हन दहेज लेकर चली गई मायके, दूल्हे ने पुलिस से की शिकायत

बैतूल के घोड़ाडोंगरी तहसील के जुवाड़ी गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शादी समारोह हुआ था. दुल्हन शादी के बाद शासन से मिली राशि को लेकर मायके चली गई है. दूल्हा ससुराल के चक्कर काट रहा था, लेकिन वह वापस नहीं आई. अब दूल्हे ने घोड़ाडोंगरी थाने में शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

groom complained to Ghoradongar police
दूल्हे ने घोड़ाडोंगर पुलिस से की शिकायत

By

Published : May 10, 2023, 3:54 PM IST

दूल्हे ने घोड़ाडोंगर पुलिस से की शिकायत

बैतूल:जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के जुवाड़ी गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह सम्मेलन हुआ था. इसमें शादी करने के बाद दहेज लेकर दुल्हन मायके चली गई. शादी के बाद दूल्हा विदाई कराने का इंतजार कर रहा था. जब दूल्हा परेशान हो गया तो उसने घोड़ाडोंगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी.अब पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समाझाइश देगी.

शासन की राशि और दहेज दुल्हन ने रख लिया:पिपरी निवासी दूल्हा संदीप सलाम ने बताया कि जुवाड़ी गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह सम्मेलन में 23 मार्च को फुलगोहान निवासी नीतू के साथ उसने शादी की थी. सम्मेलन में शादी होने के तुरंत बाद ही दुल्हन के मायके वालों ने विदाई नहीं की. वे दुल्हन और दहेज लेकर मायके चले गये. अब दुल्हन ससुराल नहीं आ रही है. दुल्हन को लेने जाते हैं तो आने से इंकार करती है. दुल्हन ने शासन की योजना के तहत मिलने वाली राशि भी अपने पास रख ली है. अगर वो ससुराल नहीं आना चाहती, तो शासन की राशि भी उसे वापस लौटा देनी चाहिए. परेशान दूल्हे ने घोड़ाडोंगरी थाने से अपनी दुल्हन दिलाने की गुहार लगाई है.

लाडली बहना योजना से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

दुल्हन के घरवालों को बुलाकर समझाइश दी जाएगी:घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि "पिपरी गांव के संदीप सलाम ने पुलिस चौकी आकर शिकायत की है. शिकायत में उसने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह सम्मेलन में उसकी शादी फुलगोहन की एक युवती के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद वह ससुराल नहीं आई और सीधे मायके चली गई. अब वह वापस नहीं आ रही है. पुलिस ने कहा कि दुल्हन के घर वालों को बुलाकर समझाइश दी जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details