मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: तेज बारिश के बाद चंदोरा, सतपुड़ा और पारसडोह डैम के गेट खुले , आप भी देखें खूबसूरत नजारे को.. - एमपी में बारिश जारी

Betul Heavy Rain: तेज बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते डैमों के गेट खोले जा रहे हैं. फिलहाल चंदोरा के 8, सतपुड़ा डैम के 7 और पारसडोह डैम के खोले गए 2 गेट खोल दिए गए हैं.

Betul Heavy Rain
तेज बारिश के बाद डैम के गेट खुले

By

Published : Jul 28, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 7:35 PM IST

तेज बारिश के बाद डैम के गेट खुले

बैतूल। जिले में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते जिले के 3 डैम का वाटर लेवल बढ़ गया, जिसे मेंटेनेंस करने के लिए डैम के गेट खोले गए. जिले की चंदोरा डैम के 8 गेट, सतपुड़ा डैम के 7 गेट, पारसडोह डैम के खोले 2 गेट खोले गए है. इसके अलावा जिले में रात से तेज बारिश सभी हिस्सों में हो रही है, जिससे नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. वहीं मुलताई में ताप्ती सरोवर भी ओवर फ्लो हो गया है.

तेज बारिश के बाद डैम के गेट खुले:घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डैम सारनी में जल स्तर तेजी से बढ़ने के कारण गुरुवार रात 9 बजे दो गेट दो फीट की ऊंचाई से खोल दिए गए थे, इसके बाद रात करीब 1 बजे कुल सात गेट 2 फीट की ऊंचाई पर खोले गए. शुक्रवार सुबह 2 गेट बंद कर दिए गए और 5 गेट खोले गए, फिर दोपहर 1 बजे सात गेट खोल दिए गए हैं. इन गेटों से 12 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है, तवा नदी में पानी छोड़ने से चोपना क्षेत्र को जोड़ने वाले मार्ग पर पुलिया पर पानी आ जाने से आवागमन बंद हो गया है.

Read More:

ताप्ती नदी में आई बाढ़:मुलताई और प्रभात पट्टन क्षेत्र में तेज वर्षा होने के कारण ताप्ती नदी में बाढ़ आ गई है, इस कारण चंदोरा जलाशय के 8 गेट खोले गए हैं. पारसडोह जलाशय के दो गेट 60 सेमी की ऊंचाई पर खोल दिए गए हैं, गेट खोलने से ताप्ती नदी में पानी बढ़ने के कारण नदी के निचले इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं. मुलताई के वर्धा जलाशय के भी 6 गेट खोलने पड़ गए हैं, तेज बारिश के कारण मुलताई क्षेत्र में अंभोरा और गोईजी नदी में बाढ़ आ गई. बाढ़ आने के कारण गोईजी नदी के किनारे बने करीब 20 मकानों में करीब 2 फुट तक पानी भरा गया, इसके बाद अंभोरा नदी की बाढ़ के कारण पुलिया के पास स्थित करीब 15 मकानों में भी पानी भराने की जानकारी मिली है. मुलताई शहर के भी ताप्ती और पटेल वार्ड में तेज बारिश होने के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है.

Last Updated : Jul 28, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details