बैतूल। जिले में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते जिले के 3 डैम का वाटर लेवल बढ़ गया, जिसे मेंटेनेंस करने के लिए डैम के गेट खोले गए. जिले की चंदोरा डैम के 8 गेट, सतपुड़ा डैम के 7 गेट, पारसडोह डैम के खोले 2 गेट खोले गए है. इसके अलावा जिले में रात से तेज बारिश सभी हिस्सों में हो रही है, जिससे नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. वहीं मुलताई में ताप्ती सरोवर भी ओवर फ्लो हो गया है.
तेज बारिश के बाद डैम के गेट खुले:घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डैम सारनी में जल स्तर तेजी से बढ़ने के कारण गुरुवार रात 9 बजे दो गेट दो फीट की ऊंचाई से खोल दिए गए थे, इसके बाद रात करीब 1 बजे कुल सात गेट 2 फीट की ऊंचाई पर खोले गए. शुक्रवार सुबह 2 गेट बंद कर दिए गए और 5 गेट खोले गए, फिर दोपहर 1 बजे सात गेट खोल दिए गए हैं. इन गेटों से 12 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है, तवा नदी में पानी छोड़ने से चोपना क्षेत्र को जोड़ने वाले मार्ग पर पुलिया पर पानी आ जाने से आवागमन बंद हो गया है.