मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: कई जिलों में बारिश से फसलों को नुकसान, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, आनेवाले दिनों में सताएगी सर्दी - mp latest news

MP Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. जिससे कहीं-कहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने राज्य के 6 संभागों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange alert of Meteorological Department) जारी किया है. अनुमान है कि आनेवाले दिनों में एमपी वासियों को सर्दी का सितम झेलना पड़ सकता है.

MP Weather Update
कई जिलों में बारिश से फसलों को नुकसान

By

Published : Dec 28, 2021, 5:19 PM IST

भोपाल/बैतूल।मध्यप्रदेश में सर्दी से थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर मौसम (MP Weather Update) ने करवट ली है. राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रायसेन, टीकमगढ़, गुना सहित कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के रीवा-सागर चंबल सहित 6 संभागों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यहां थंडरिंग के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है. वही 18 किलोमीटर औसत प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है एवं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

दिग्विजय सिंह बोले कमीशनखोर है एमपी सरकार, 15 लाख और भाजपाइयों में अंतरंग संबंध

बारिश को लेकर अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट मध्यप्रदेश के जबलपुर, सागर, भोपाल, उज्जैन में बारिश को लेकर अलर्ट (Orange alert of Meteorological Department) जारी किया गया है. मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के बाद चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को घर में रखने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में अगले 7 दिनों तक लोगों को कड़कड़ाती सर्दी से सामना करना होगा. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के रीवा सागर चंबल, ग्वालियर जबलपुर और शहडोल संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल, सागर भोपाल, उज्जैन रीवा संभागों के जिलों में घना कोहरा छाएगा. वही ग्वालियर चंबल, सागर भोपाल उज्जैन विवाह संभागों में लोगों की सुबह कोहरे के साथ होने की संभावना है.

कई जिलों में बारिश से फसलों को नुकसान
बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को नुकसान
इधर बैतूल के घोड़ाडोंगरी, बोरदेही, भैंसदेही, झल्लार और चोपना क्षेत्र में बारिश के साथ-साथ ओले गिरे. खासकर बोरदेही और चोपना क्षेत्र में तो खेतों और घरों के सामने ओलों का ढेर लग गया था. इस बेमौसम बारिश ने जहां ठंड बढ़ा दी, वहीं घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना में तेज बारिश और ओले गिरने से चने की फसल को नुकसान हुआ. वहीं धान खरीदी केंद्र में खुले में रखा 2700 क्विंटल धान पन्नी डालकर बचाने का प्रयास किया गया. बता दें कि मंगलवार को केंद्र पर खरीदी बंद कर दी गई. बताया जा रहा है कि ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों को नुकसान होगा और गुड़ उत्पादन भी प्रभावित होगा. हालांकि बारिश से कुछ फसलों को फायदा होने की बात कही जा रही है, जानकारों के अनुसार जिन किसानों की फसल को अभी सिंचाई की आवश्यकता थी, उन्हें इससे फायदा पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details