इंदौर/बैतूल।उज्जैन रेलवे स्टेशन से चोरी हुए बच्चे को आखिरकार सही सलामत बरामद कर लिया गया है. इंदौर जीआरपी ने बच्चे को मेघनगर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से बरामद किया है. बताया गया कि बच्चे को ट्रेन में अकेला छोड़कर आरोपी फरार हो गया था. फिलहाल बच्चे को बाल संरक्षण समिति के पास रखा गया है. 24 दिसंबर को उज्जैन रेलवे स्टेशन से यह बच्चा चोरी हुआ था, जिसे 29 दिसंबर को बरामद किया गया है.
मां ने रची बच्चे के अपहरण की कहानी: उज्जैन में एक महिला ने अपने बच्चे के गुम होने की कहानी रचते हुए अपहरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन इंदौर, उज्जैन, नागदा सहित तमाम स्टेशनों और आसपास के क्षेत्र के होटल और धार्मिक स्थलों को तलाशना शुरू किया. 4 दिनों के अथक प्रयास के बाद 2 साल के बच्चे वंश बैरागी को जीआरपी ने मेघनगर में ट्रेन से बरामद किया है. बच्चे के पास एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें लिखा हुआ है कि, इसकी मां ने मेरे पास इसे छोड़ दिया था. उसमें ये भी लिखा है कि, बच्चे को मेरे पास छोड़ मां ने ये कहा था कि कुछ देर आप इसे संभालिए मैं आती हूं, लेकिन वो दोबारा उसे लेने नहीं आई. इसमें मेरी कोई गलती नहीं है. चिट्ठी मिलने के बाद जीआरपी अब मामले में महिला से भी पूछताछ कर रही है(Ujjain child stole Indore grp recovered). जल्द ही इस घटनाक्रम का खुलासा करने की बात पुलिस ने कही है.