मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस...एक गलती और मौत से सामना! प्रशासनिक लापरवाही पड़ सकती है भारी - betul road condition

आमला इलाके में यूं तो शासकीय विभागों की कहीं अनदेखी तो कहीं लापरवाही के खामियाजों से लोग दो-चार होते ही रहते हैं, लेकिन कई बार प्रशासन की लापरवाही से लोगों की जान पर बन जाती है. देखा गया है कि अक्सर प्रशासनिक लापरवाही से दुर्घटनाओं के बाद पूरे मामले की लीपापोती कर दी जाती है.

betul road condition bad
बैतूल रोड की हालत जर्रर

By

Published : Apr 16, 2023, 5:23 PM IST

बैतूल।अगर जिले में ज्यादातर दुर्घटनाओं के मामलों को करीब से देखें तो कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटनाओं का सीधा जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग ही रहता है, क्योंकि जिले की ज्यादातर सड़कों में भारी तकनीकी खामियां मिल जाएगी. तमाम तकनीकी खामियों और प्रशासनिक लापरवाही के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आते हैं. किंतु हैरानी इस बात की होती है कि ऐसी तमाम लापरवाही और दुर्घटनाओं के बाद भी जिले के बड़े अधिकारी आंखें मूंदे बैठे रहते हैं.

आमला-बोरदेही मार्ग में दरारें:बीते कुछ वर्षों पहले बैतूल से नागदेव मंदिर मोरखा तक करोड़ों रुपए की लागत से इस मार्ग को बनाया गया था, विभाग की अनदेखी और सड़क ठेकेदार की लापरवाही से लगभग 35 किलोमीटर के इस मार्ग में कई जगहों पर बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं. इससे यह मार्ग दोपहिया वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक होता जा रहा है. इसके अलावा अन्य बड़े वाहनों के लिए भी सड़क में पड़ी यह दरारें दुर्घटना का सबब बन सकती हैं. जैसा कि लोगों ने हमें बताया है कि इसकी खबर स्थानीय एवं जिला अधिकारियों को भी दी जाती है किंतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते यहां अक्सर छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

अधिकारी बोले- बना रहा हूं हेलीपैड:जिलेभर में तकनीकी खामियों के साथ बनी सड़कें और दुर्घटनाओं के अंदेशे को लेकर जब पीडब्ल्यूडी के जिला अधिकारी मोहन सिंह डेहरिया से बात की गई तो उन्होंने बेहद अटपटे लहजे में बताया कि, "मैं अभी सीएम साहब के लिए हेलीपैड बना रहा हूं. सड़क का क्या करूं. उन्होंने इसके लिए स्थानीय पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर से बात करने की सलाह जरूर दे डाली. आमला में पदस्थ पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर आरपी कारपेंटर से बात की गई तो उन्होंने बैतूल जिला अधिकारी से बात करने की सलाह दी. बैतूल पीडब्लू विभाग के जिला अधिकारी डेहरिया की बातों के लहजे से साफ पता चला कि आम जनता की फिक्र बाद में देखी जाएगी, पहले सीएम साहब का हेलीपैड बनाना ज्यादा जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details