बैतूल/पन्ना। जिले में स्थित सारनी सतपुड़ा के घने जंगलों से घिरा हुआ है. तवा नदी किनारे स्थित इस जंगल में कई प्रकार के पक्षी पाएं जाते हैं. इसी क्रम में सारनी के पास मौजूद जंगल में दुर्लभ भारतीय स्कोप्स उल्लू दिखाई दिए हैं. यह उल्लू सारनी निवासी पर्यावरणविद् आदिल खान को दिखाई दिए हैं. वहीं बीते साल सारणी में दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली भी मिली थी. इसके अलावा पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन और तेंदुए के बीच वर्चस्व की लड़ाई देखने मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंदौर में डेढ़ करोड़ के उल्लू और कछुए मिले, तस्करी में डिप्टी रेंजर का परिवार भी था शामिल
दुर्लभ उल्लू दिखा: पर्यावरणविद् आदिल ने बताया कि अपने विशिष्ट बड़े कानों और काली आंखों के लिए यह उल्लू जाना जाता है. यह बेहद छोटे आकार का होता है. रात के समय इसकी आवाज को जंगल में सुना जा सकता है, लेकिन यह दुर्लभ ही दिखाई पड़ता है. हालांकि इसे संरक्षण के दृष्टिकोण से 'कम से कम चिंतित' के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इसकी लंबाई लगभग 22 सेंटीमीटर होती है. भारतीय स्कोप्स उल्लू मुख्य रूप से भृंग, टिड्डे, छिपकली जैसे जीवों को खाते हैं.
दुर्लभ भारतीय स्कोप्स उल्लू का फाइल फोटो सारणी में मिली थी दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली: सारनी रेंज में स्थित मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के जंगल में दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली रस्टी स्पॉटेड कैट मिली थी. इसकी तस्वीरें सारनी निवासी वन्यप्राणियों के संरक्षण का कार्य कर रहे आदिल खान ने 21 फरवरी 2022 को अपने कैमरे में कैद की थी. इस बिल्ली का अधिकतम वजन एक किलो तक ही हो सकता है. वहीं, पूर्ण वयस्क बिल्ली 14 से 19 इंच तक लंबी व साढ़े पांच से साढ़े 11 इंच तक ऊंची हो सकती है. यह देखने में छोटे तेंदुए की तरह नजर आती है. यह बिल्ली रात के समय ही एक्टिव होती है. अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ ने इसे संकटासन्न प्राणी की श्रेणी में रखा है.
मंडला : कान्हा नेशनल पार्क में बाघ की मौत, वर्चस्व की लड़ाई में गई जान
पन्ना में तेंदुआ और बाघिन की लड़ाई: पन्ना में तेंदुए और बाघिन के बीच जबरदस्त लड़ाई का नाजार देखने मिला है. इस लड़ाई में बाघिन तेंदुए पर भारी पड़ती नजर आई. लिहाजा जब बाघिन ने घेरा तो जान बचाने के लिए तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया. इस अद्भुत नजारे का वीडियो सामने आया है. बता दें करीब 50 पर्यटकों ने इस वीडियो को अपने मोबाइल में कैद किया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.