बैतूल।महिला मूलतः घोड़ाडोंगरी की रहने वाली है और वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत के निकट हिंगना में ब्याही थी. प्रसव के लिए वह मायके आई थी. महिला के पति और भाई ने इस मामले में डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दीपिका तोमर का विवाह कुछ वर्ष पहले बुधनी तहसील के हिंगना में हुआ था. गर्भवती होने के कारण प्रसव के लिए महिला को ससुराल वालों ने मायके घोड़ाडोंगरी भेज दिया था. प्रसव वेदना के कारण 2 दिन पहले महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
महिला डॉक्टर पर रिश्वत मांगने का आरोप :महिला के परिजन के मुताबिक जिला अस्पताल की डॉक्टर वंदना धाकड़ द्वारा उनसे प्रसव के लिए 5000 रुपए की डिमांड की गई थी. गरीब परिस्थिति के लोग इतनी राशि का इंतजाम कराने के लिए परेशान होते हैं. इसके बाद भी डॉक्टर को उधार लाकर 5000 रुपए दिए गए. इसके बाद जब इलाज शुरू किया गया, लेकिन सीजर आपरेशन के बावजूद प्रसव में देरी के कारण महिला की बच्चादानी फट गई और कुछ देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया. हालांकि नवजात की जान बच गई.