मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Live Update: बैतूल में तन्मय को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, नहीं मिल रहा है मासूम का रिस्पॉन्स - शिवपुरी की न्यूज

mp news live
एमपी न्यूज लाइव

By

Published : Dec 7, 2022, 6:55 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 7:58 AM IST

07:28 December 07

तन्मय का नहीं मिल रहा है रिस्पॉन्स

तन्मय का नहीं मिल रहा है रिस्पॉन्स
  • बैतूल-सुरंग की खुदाई का काम जारी
  • तन्मय का नहीं मिल रहा है रिस्पॉन्स
  • बोरवेल में भरा है ठंडा पानी

07:20 December 07

लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

इस घटना के बाद से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं. सीएम ने कहा कि- " बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मैं प्रशासन के सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं".

06:25 December 07

एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस की टीमें मौके पर हैं.

बैतूल में मासूम तन्मय का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Betul child fell into borewell Update : एडीएम एस जायसवाल ने बताया कि- " बैतूल के मांडवी गांव में 8 साल का तन्मय साहू नाम का बच्चा बोरवेल में गिर गया. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस की टीमें मौके पर हैं. इसमें और 2-3 घंटे लग सकते हैं. बच्चा जवाब नहीं दे रहा है, शायद बेहोश हो गया हो. हमारी टीमें काम कर रही हैं"

बता दें कि बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में मंगलवार की शाम एक 8 साल का मासूम बच्चा तन्मय खेलते खेलते 400 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बच्चा बोरवेल में 50 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. बच्चे के पिता ने 8 दिन पहले ही खेत में 400 फीट गहरा बोर करवाया गया था. (Betul child fell into borewell)

Last Updated : Dec 7, 2022, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details