मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला के विराजमान होते ही बैतूल के राम भक्त बाबा का ये संकल्प हो जाएगा पूरा - अयोध्या पहुंचने का मिला आमंत्रण

Betul Ram Bhakta Baba resolution fulfilled: भगवान राम को अपना आराध्य मानने वाले हजारों भक्त आपने देखे होंगे,लेकिन बैतूल में एक ऐसे बाबा हैं जिन्होंने महज 21 वर्ष की उम्र में भगवान राम का अयोध्या में मंदिर निर्माण होने तक विवाह नहीं करने का संकल्प लिया था. बाबा को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण मिलने से वे बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

mp news
बैतूल के राम भक्त बाबा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 7:13 PM IST

राम भक्त भोजपाली बाबा का संकल्प पूरा

बैतूल।राम भक्त भोजपाली बाबा का संकल्प पूरा हो गया है.अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तक शादी नहीं करने का संकल्प भी पूरा हो चुका है. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने बाबा को भी आमंत्रण आया है.जिसे लेकर वे बेहद खुश हैं.

कौन हैं भोजपाली बाबा:भगवान राम को अपना आराध्य देव मानने वाले हजारों भक्त आपने देखे होंगे,लेकिन बैतूल में एक ऐसे बाबा हैं जिन्होंने महज 21 वर्ष की उम्र में भगवान राम का अयोध्या में मंदिर निर्माण होने तक विवाह नहीं करने का संकल्प ले लिया था. बाबा का यह संकल्प 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है.जिसके लिए अयोध्या से भगवान राम के नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित भी किया गया है. जिसका आमंत्रण पत्र अयोध्या से बाबा को भेजा गया है.

कार सेवक के रूप में गए थे अयोध्या:बैतूल के मिलानपुर में रहने वाले भोजपाली बाबा का नाम रविन्द्र गुप्ता है और मूल रूप से वे भोपाल के रहने वाले हैं . 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढांचे मामले में कार सेवक के रूप में भोजपाली बाबा अयोध्या गए थे. बाबा की भगवान राम में इतनी आस्था है कि उन्होंने 21 वर्ष की उम्र में ही संकल्प ले लिया था की अयोध्या में जब तक भगवान राम का मंदिर निर्माण नहीं हो जाता तब तक वह अपना विवाह नहीं करेंगे. बाबा को कई बार उनके परिवार ने विवाह करने के लिए राजी करने की कोशिश भी की लेकिन बाबा अपने संकल्प पर कायम रहे.

अब शादी करने से तौबा की: आज बाबा की उम्र 52 वर्ष हो चुकी है.अब उन्होंने शादी करने से तौबा कर ली है और अपना बचा हुआ जीवन सनातन धर्म को समर्पित कर दिया है. उनका यह संकल्प 31 वर्ष बाद 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है. भोजपाली बाबा 31 वर्षों से सनातन धर्म की रक्षा के लिए विभिन्न हिंदूवादी संगठनों में कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

निमंत्रण मिलने पर बाबा खुश:अयोध्या से निमंत्रण मिलने पर बाबा बेहद खुश हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जिले भर में राम भक्तों को पीले चावल देकर अयोध्या के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.भोजपाली बाबा के अनुयायी भी उनका साथ पाकर अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details