बैतूल। सांसद दुर्गादास उइके ने घोड़ाडोंगरी के सरकारी कॉलेज का निरीक्षण किया है. सांसद ने कॉलेज का जायजा लिया और व्यवस्था को लेकर कॉलेज के स्टाफ से चर्चा भी की. सांसद उइके से स्थानीय पदाधिकारियो ने कॉलेज की व्यवस्था को अच्छा बनाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की. जिसे सांसद ने गम्भीरता से लेकर जल्द ही कॉलेज के लिए जितना हो सके उतना सहयोग करने का भरोसा दिलाया.
सांसद ने शासकीय महाविद्यालय का किया निरीक्षण, शैक्षिक गतिविधियों और व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बैतूल में शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी के शिक्षण सम्बन्धी गतिविधियों और व्यवस्था का सांसद ने जायजा लिया. घोड़ाडोंगरी में जल्द ही कॉलेज के भवन निर्माण के सम्बंध में उच्च अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया है.
इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपक उइके ने कॉलेज के भवन के सम्बंध में सांसद को अवगत करवाया जिस पर सांसद उइके ने स्थानीय भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को बैतूल बुलाकर जेएच कॉलेज की प्रचार्या चौबे से मुलाकात कर कॉलेज की समस्या के बारे में बैठ कर योजना बनाएं जाने की बात कही. भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बतरा ने सांसद उइके को बताया कि कॉलेज के लिए घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने जमीन दान दी है, लेकिन 3 साल के बाद भी अभी तक बिल्डिंग नहीं बनने से कॉलेज अपने सुचारू रूप से चलने में उतनी गति नहीं पकड़ पाया है. इसको लेकर हमे विशेष प्रयास करने चाहिए. सांसद ने घोड़ाडोंगरी में जल्द ही कॉलेज के भवन निर्माण के सम्बंध में उच्च अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया.
सासंद उइके से भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश महतो ने कॉलेज में जनभागीदारी समिति गठन जल्द बनाये जाने की मांग की जिससे समय समय पर कॉलेज की समस्याओ को लेकर चर्चा कर सके. इस दौरन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सिसोदिया ने बताया कि कॉलेज का पूरा संचालन बैतुल जेएच कॉलेज से होता है. अभी यहां पीएससी से चयनित सात प्रोफेसर की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है. जो रेगुलर है जबकि बगडोना कॉलेज में रेगुलर सिर्फ दो ही प्रोफेसर है. जबकि यहां सात प्रोफेसर है. इसलिए बच्चो को अच्छे से अच्छी शिक्षा देने की बात सिसोदिया द्वारा सांसद उइके से कही है. सांसद उइके ने निरीक्षण के दौरान कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सिसोदिया को भरोसा दिलाया कि स्थानीय हमारे भाजपा के पदाधिकारियों एवम नागरिको के साथ वो पूरा सहयोग करेंगे.